जर्जर पोल गिरने से मजदूर की मौत
अलीगंज- थाना जसरथपुर के गांव जटौराभान में पोल पर चढकर कार्य कर रहे एक मजदूर की जर्जर पोल गिरने से मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने ठेकेदार पर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई गई थी।
थाना नयागांव क्षेत्र के गांव गुनामई निवासी 20 वर्षीय अंकित पुत्र जुगेन्द्र सिंह मजदूरी कार्य करता है। थाना जसरथपुर के ग्राम जटौराभान में विद्युत तारों के बदलने कार्य चल ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा था। शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे अंकित को ठेकेदार द्वारा पोल पर चढकर काम करने को कहा जैसे ही वह पोल पर चढा वैसे ही पोल गिर गया, जिसके कारण अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा जर्जर पोल पर अंकित को चढा दिया, जिसके कारण यह घटना हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।