महराजगंज रायबरेली।तेजतर्रार व न्याय प्रिय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को भदोखर का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है और श्याम कुमार पाल को महराजगंज कोतवाली की कमान सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मिल एरिया से स्थानांतरित होकर महराजगंज कोतवाली प्रभारी नियुक्त होने के बाद श्याम कुमार पाल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बतातें चलें कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों से उनका परिचय प्राप्त किया और कहा पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी आदेशों निर्देशों का अक्षरस: से पालन करना उनका प्रथम लक्ष्य है। वहीं क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए कड़ी मेहनत के साथ टीमवर्क से काम किया जाएगा तथा थाने में आने वाले हर फरियादी की बात को सुनकर न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। नवागंतुक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल ने क्षेत्र का भ्रमण किया।
