*नेता जी की जयंती पर सड़क सुरक्षा को लेकर ली गयी शपथ*
विजय कुमार निगम
रूद्रपुर (देवरिया) । रूद्रपुर में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्कूली बच्चों, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों तथा अन्य लोगों की मौजूदगी में मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता संदेश दिया गया। मानव श्रृंखला को लेकर महज खानापूर्ति की गई लोगो मे जागरूकता का अभाव रहा समाज के लोगो में गिने चुने लोग ही दिखाई दिए सरकारी कर्मी ही मानव श्रृंखला की शोभा बढ़ा रहे थे, मानव श्रृंखला कार्यक्रम की जिला प्रशासन की गाईड लाइन के अनुसार कक्षा आठ से इंटर कालेज के छात्रों की उपस्थिति होनी थी दो परिषदीय और एक मदरसा को छोड़कर किसी अन्य विद्यालय के छात्रों की उपस्थिति नही रही जबकि रुद्रपुर में दर्जनों इंटर कलेज, महाविद्यालय मौजूद है।
लाउडस्पीकर के अभाव में पुलिस गाड़ी की लाउडस्पीकर से ही शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी ध्रुव शुक्ला, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर पंचम लाल, कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार वाजपेयी, नायब तहसीलदार करण सिंह, खण्ड विकास अधिकारी विवेकानंद मिश्रा, अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार शाही, खण्ड शिक्षा अधिकारी रूद्रपुर जया राय, रेडक्रॉस सोसाइटी के तहसील प्रभारी राणाप्रताप सिंह, वालेंटियर रामप्रवेश भारती, तारकेश्वर विश्वकर्मा,मदनपुर थाना प्रभारी, एकौना थाना प्रभारी बीबी राजभर, रामप्रवेश गुप्ता, रामविनोद शुक्ला, विनोद पाठक, मनोज कुमार भाटिया,शिव कुमारी, सनी सिंह विंध्यवासिनी पाण्डेय, नौशाद अली के साथ आदर्श जूनियर हाईस्कूल, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र छत्राओ की बड़ी संख्या मौजूद रही जो हाथों में तख्ती लिए सड़क सुरक्षा का सन्देश दे रहे थे। कार्यक्रम में मदरसा के बच्चे व शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।