14
- बैंक ने मृतक आश्रित को दिया बीस लाख का चैक
- अलीगंज- भारतीय स्टेट बैंक द्वारा इंश्योरेंस का लाभ देते हुए एक मृतक आश्रित की पत्नी का बीस लाख का चैक दिया। अधिकारियों ने बैंक योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों से अपील की।
- अलीगंज क्षेत्र के गांव नखतपुरा निवासी अनूप यादव ने भारतीय स्टेट बैंक से एक हजार रूपए में दुर्घटना बीमा का इंश्योरेंस करवाया था। लगभग दो माह पूर्व अनूप यादव की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। शुक्रवार को स्टेट बैंक के आगरा से आए क्षेत्रीय प्रबंधक विजय कुमार, मुख्य प्रबंधक मनोज एवं शाखा प्रबंधक मुकेश ने मृतक की आश्रित गीता यादव को बीस लाख का चैक सौंपा।
- क्षेत्रीय प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि बैंक अपने ग्राहकों के लिए हमेशा तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हम सभी को इंश्योरेंस करवाना जरूरी है। शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह ने लोगों से अधिक से अधिक बैंकिंग योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर सभी बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।