छात्रा हत्याकाण्ड के आरोपी जल्द होंगे जेल के सीखचों में-ओमप्रकाश
- सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छात्रा के परिजनों से की मुलाकात, बंधाया ढांढस→
अलीगंज- डेढ सप्ताह पूर्व 13 वर्षीय नाबालिक छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने को लेकर तमाम राजनीतिक दलों के लोगों का पीडिता के घर पर आना जारी है। नेतागण पीडित परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं वही घटना के जल्द खुलासे के लिए पुलिस से मांग कर रहे है। सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने छात्रा के परिजनों को ढांढस बंधाया तथा हत्यारोपियों के शीघ्र जेल के सीखचों में पहुंचवाने का आश्वासन दिया।
अलीगंज ग्राम में 13 वर्ष की नाबालिक बच्ची का दुष्कर्म करके गला घोट कर हत्या करने के मामले में सुूहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मेरी पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह से वार्ता हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस की पांच टीमें इस खुलासे के लिए लगाई गई है। पीड़ित परिवार को जल्दी से जल्दी न्याय दिलाऊंगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के समय में भी कुछ छुटपुट घटनाएं होती थी। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस कप्तान ने खुलासे के लिए समय मांगा है कि अगर जल्द खुलासा न हुआ तो लखनउ में डीजी क्राइम से बात कर नई टीम को लगाया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह कश्यप रामनिवास कश्यप, सुभाष कश्यप, गोविंद कश्यप, दीपक कश्यप, भूरेलाल कश्यप, डोरी लाल कश्यप, मुरारी लाल कश्यप् सहित तमाम कश्यप समाज के लोग उपस्थित थे