लेखपाल संघ के चुनाव में शिववीर अध्यक्ष, राजीव महामंत्री निर्विरोध निर्वाचित
अलीगंज- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील अलीगंज का द्विवार्षिक चुनाव बुधवार को तहसील परिसर में आयोजित हुआ। जिसमें शिववीर सिंह यादव अध्यक्ष एवं राजीव यादव को निर्विरोध सचिव निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का साथी लेखपालों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का चुनाव तहसील सभागार में चुनाव अधिकारी शोबेन्द्र कुमार, संतोष कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर शिववीर यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामप्यारे गौड, सचिव राजीव यादव, संतोष यादव उपसचिव, कोषाध्यक्ष कौशलेन्द्र यादव, लेखा परीक्षक रमन सक्सेना को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। नवनियुक्त तहसीली अध्यक्ष शिववीर सिंह ने कहा कि जिस तरह से लेखपाल साथियों ने मुझ पर अपना विश्वास जताया है उसके लिए सभी के आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि लेखपालों की समस्याओं के लिए वह हर समय तत्पर रहेंगे। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को लेखपालों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला मंत्री जलज यादव, शीशराम वर्मा, दिनेश कुमार, सुखवीर यादव, लोकेन्द्र, ओमवीर सिंह, जितेन्द्र, इन्द्र कुमार, अशोक मिश्रा सहित सभी लेखपाल मौजूद रहे।