हत्या के प्रयास के दो आरोपी पुलिस ने भेजे जेल
बीच बाजार दिया था घटना को अंजाम
नगर के मोहल्ला श्याम शर्मा पुत्र जीवाराम गुरूवार को सब्जी लेने के लिए नगला पडाव जा रहा था इसी दौरान कृष्णा गौतम पुत्र अशोक निवासी नगला पडाव एवं सोनू यादव पुत्र पप्पू ने जान से मारने की नीयत से फायर कर दिए थे। घटना के बाद से बाजार में दहशत का माहौल बन गया था। उक्त मामले में श्याम शर्मा ने मुकदमा पंजीकृत करवाया था। एसआई विजय सिंह ने आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेजा है।
विदित हो कि कृष्णा गौतम एवं कन्हैया शर्मा दोनों ही गैंगेस्टर के आरोपी हैं और आए दिन मारपीट और गोली काण्ड की घटनाएं करते रहते है। इससे पूर्व भी कन्हैया शर्मा एवं अन्य आरोपियों ने पालिकाध्यक्ष के कार्यालय पर पहुंचकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में एक प्राथमिकी पूर्व में भी दर्ज है।