आयुष्मान भवः से लाभान्वित होंगे लोग
स्वास्थ्य विभाग ने कार्यक्रम कर लाभार्थियों को बताए लाभ
अलीगंज- स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देने और लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्तूबर 2023 तक ‘आयुष्मान भवः अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को योजनाओं के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा अशोक रतन शाक्य ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की आयुष्मान योजना से आज गरीब किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में पांच लाख का तक निःशुल्क उपचार करवाकर लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के लिए उत्थान और उपचार के लिए तत्पर है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा अश्वनी मित्तल ने कहा कि ‘आयुष्मान आपके द्वार के तहत योग्य परिवार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पंजीकरण करवा सकेंगे और इन परिवारों को 15 दिनों की अवधि के भीतर इस योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान मेला के तहत सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की जरूरी जांच और इलाज किया जाएगा।
इस अवसर पर डा सर्वेश कुमार, डा स्वेता सिंह, नरेन्द्र शर्मा, विमल कुमार मिश्रा, आर्यन कुमार सक्सेना के अलावा आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री के अलावा आयुष्मान लाभार्थी मौजूद रहें