Monday, September 25, 2023

रूपए मांगने पर किसान नेता के घर पर फायरिंग, दहशत पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफतार

by Shivam Gupta
0 comment
Pratha Pratigya

रूपए मांगने पर किसान नेता के घर पर फायरिंग, दहशत

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफतार

अलीगंज- उधारी की रकम मांगने पर मोहल्ले के ही दबंगों ने किसान नेता के घर पर जाकर फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया था। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना सोमवार रात लगभग साढे नौ बजे की है। नगर के मोहल्ला गुलाम हुसैन निवासी संतोष कुमार दिवाकर पुत्र अशोक कुमार दिवाकर के मोहल्ले के ही शिवम पुत्र नरेन्द्र पाल पर दुकान की उधारी के साढे छह हजार रूपए थे। सोमवार को संतोष ने उक्त रूपए शिवम से मांगे इसके बाद शिवम आग-बबूला हो गया और अपने साथी रौनक

banner

एवं एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ संतोष के घर पर आए और जातिसूचक गालियां देते हुए लाठी-डण्डों से मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह संतोष घर में घुस गया और उसके उक्त लोगों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वह बाल-’बाल बच गया। फायरिंग की वीडियो संतोष के परिजनों ने बना ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी।

मंगलवार को संतोष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं एक आरोपी रौनक को हिरासत में लिया है। सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि मुदकमा दर्ज कर लिया गया है। शेष आरोपियों को शीघ्र गिरफतार किया जाएगा।

 

घटना की सूचना पर भडके इंस्पेक्टर, आडियो वायरल

अलीगंज- फायरिंग की घटना की जानकारी पीडित के भाई द्वारा देने पर इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह भडक गए और उल्टा झूठी सूचना देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे डाली। यूं हुआ कि संतोष कुमार दिवाकर पुत्र अशोक कुमार के घर पर आरोपियों द्वारा फायरिंग की जा रही थी जिसकी सूचना संतोष के भाई राजकुमार ने इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह को मोबाइल पर दी। इसके बाद इंस्पेक्टर साहब भडक गए उन्होंने उल्टे ही राजकुमार को झूठी सूचना देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे डाली, जिसकी आडियो वीडियो वायरल हो गई।


Pratha Pratigya

You may also like

Leave a Comment