Tuesday, September 26, 2023

*एटा के अलीगंज तहसील के दहेलिया पूठ गांव में भोलेनाथ मंदिर की दूसरी वर्षगांठ पर “एसआरआर ग्रुप” ने भव्य भजन संध्या का कराया गया आयोजन,

by Shivam Gupta
0 comment
Pratha Pratigya

*एटा ब्रेकिंग…*

*एटा के अलीगंज तहसील के दहेलिया पूठ गांव में भोलेनाथ मंदिर की दूसरी वर्षगांठ पर “एसआरआर ग्रुप” ने भव्य भजन संध्या का कराया गया आयोजन,

अपने चहेते भजन सिंगर अतुल पंडित का लोगों ने भारी संख्या में टॉर्च की रोशनी जला कर किया स्वागत,*

*भजन संध्या कार्यक्रम में भजन सम्राट अतुल पंडित और सुरभि चतुर्वेदी ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू, श्रोता हुए मंत्र मुग्ध, कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने उनके भजनों को जमकर सराहा,*

banner

*दोनो सिंगरों ने स्टेज पर समा बांधते हुए भोले नाथ, बांके बिहारी और खाटू श्याम के भजनों पर लोगों को किया झूमने पर मजबूर,*

*भजन संध्या कार्यक्रम में भक्ति में सराबोर और मंत्र मुग्द होकर दिखे लोग, लोग भोलेनाथ और खाटू श्याम के गानों पर जमकर झूमे,*

*कार्यक्रम के आयोजक “एसआरआर ग्रुप” के चेयरमैन विष्णु शर्मा ने क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, ग्राम प्रधान विष्णु मिश्रा (अध्यक्ष प्रधान संघ) और भाजपा के वरिष्ठ नेता अभिषेक गोपाल शर्मा, चेयर पर्सन लॉयंस क्लब अनुज चौहान, आदर्श मिश्रा डैनी(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन “स्वराज”) संजीव जादौन सहित गणमान्य सभी अतिथियों को मालाएं पहनाकर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मानित,*

*जब हमने कार्यक्रम के आयोजक “एसआरआर ग्रुप” के चेयरमैन विष्णु शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारा ग्रुप NCR इलाके में रियल स्टेट का काम करता है, उन्होंने एटा जनपद वासियों को मकान,फ्लैट और प्लॉट लेने पर विशेष छूट देने की बात कही है, वही उन्होंने राजनीति में आने की अटकलों पर भी विराम लगा दिया है, उन्होंने बताया कि में यहां कोई राजनीति करने नही आया हूं और ना ही कभी राजनीति करुंगा में एक रियल स्टेट का व्यापारी हूं और में अपने व्यापार में बहुत खुश हूं,*

*कार्यक्रम के आयोजक विष्णु शर्मा और उनकी आयोजन समिति और सभी परवरिजनों ने कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का विशेष आभार जताया है।*♦


Pratha Pratigya

You may also like

Leave a Comment