शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने गुरूओं का किया सम्मान
पूर्व राष्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर किए गए माल्यार्पण
अलीगंज- देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षक डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक रूप से रूप में मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में शिक्षण संस्थानों में पूर्व राष्ट्रपति के जन्मदिन पर केक काटे गए वहीं विद्यार्थियों ने अपने गुरूओं को उपहार कर देकर सम्मानित किया।
जीडी इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रार्थना सभा में अपने भाषण के माध्यम से अध्यापको एवं अध्यापिकाओं के प्रति अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर क्लास डेकोरेशन कम्पटीशन का आयोजन हुआ जिसमे हर एक कक्षा के बच्चों ने अपनी कक्षाओं को सुसज्जित किया। विद्यालय के संस्थापक सुल्तान सिंह, डायरेक्टर यश कुमार, प्रधानाचार्य त्रिपुरेश कुमार पांडेय ने सभी अध्यापको और बच्चों को शिक्षक दिवस कि शुभकामनाए दी। इस अवसर पर बच्चों को एक जादूगर के द्वारा जादू का खेल भी प्रस्तुत कराया गया जिसका बच्चों ने खूब लुत्फ़ उठाया जादूगर ने बच्चों को तरह-तरह के जादू दिखाकर आचम्भित किया।
इस मौके पर विद्यायलय की प्रबंधिका सुधा यादव, उप प्रधानाचार्य एस. पी. सिंह, प्रदीप सिंह तथा विद्यालय के सभी अध्यापक दीपक कुमार, विनय गुप्ता, अभय चौहान, ललित पाठक, अभयदीप, विजय बहादुर, सुमित सक्सेना, अनुभव जैन, नीलम सिंह, अंशू सिंह, ज्योति गुप्ता, विकास गुप्ता, अर्चना सिंह, आशीष, अभिषेक गंगवार, अखिल प्रताप, कुलदीप, वरुण शुक्ला,व अन्य सभी शिक्षक उपस्थित थे