अलीगंज ~ जीडी इंटरनेशल विद्यालय में काउंसिल के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। प्रिसिपल त्रिपुरेश कुमार पांडेय ने चयनित छात्रों को कर्तव्यनिष्ता की शपथ दिलवायी।
कक्षा 11 से आशीष को स्कूल हेड ब्वाय, अंशिका शाक्य को हेड गर्ल, युवराज को वाइस हेड ब्वाय व मोनिका को वाइस हेड गर्ल चुना गया।इसके अलावा सभी सम्बन्धित हाउस जैसे तक्षशिला, नालंदा, पतंजलि तथा इंद्रप्रस्थ हाउस के कप्तान के रुप मे आर्यन, आयुषी , शिवम, शुभांगी, मयंक ,मन्गलेश्वर, रुद्र अंशी, आर्यन, आरजू, शिवम, प्रज्ञा, अंकुल, यशी, शिवांश, अदिति आदि चुने गये। विद्यालय के उप प्रबंधक यश तथा प्रधानाचार्य त्रिपुरेश पांडेय ने चयनित छात्रों को बैज लगाकर सम्मानित किया तथा शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम तथा पुरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में स्कूल की सीनियर और जूनियर विंग के हेड बॉय और हेड गर्ल को उनके पद की शपथ दिलाई के निदेशक यश ने कहा कि बच्चों को जिम्मेदारी का अहसास जितना जल्दी हो जाए, उतना अच्छा रहता है। इसका फायदा उन्हें जीवन के हर मोड़ पर मिलता है।
प्रधानाचार्य त्रिपुरेश पांडे ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं और उन्हें देश की बागडोर संभालनी है। बचपन में ही उन्हें ऐसी जिम्मेदारी देने से वे देश की बागडोर संभालने के योग्य बन पाएंगे। प्रधानाचार्य ने बताया कि 10 अगस्त को विद्यालय में लोकतंत्र के महत्व को समझाते हुए वोटिंग मशीन से लाइव वोटिंग का आयोजन किया गया था। जिसमें विद्यालय के हेड बॉय एवं हेड गर्ल के लिए वोटिंग की गई।
हेड बॉय के लिए आशीष एवं निखिल ने नामांकन किया जबकि हेड गर्ल के लिए अंशिका गुप्ता, खुशी दुबे, कनिष्का, रिया एवं अंशिका शाक्य ने नामांकन किया। इस मौके पर विद्यालय के मेनेजर सुल्तान सिंह यादव जी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में लोकतंत्र के प्रति विश्वास बढ़ता है। प्रधानाचार्य श्री टी के पाण्डेय जी ने बच्चों को लोकतंत्र के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान था। इस अवसर पर कक्षा 6 से लेकर कक्षा 11 तक के बच्चों ने अपने मताधिकार का प्रयोग बड़े ही उत्साह के साथ किया था।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण सुल्तान सिंह, प्रबंधिका श्रीमती सुधा यादव जी, उप निदेशकयश जी, प्रधानाचार्य त्रिपुरेश पांडेय, प्रदीप, दीपक, विनय गुप्ता , अनुभव, शिवानी, शौर्य वर्धन, अभयदीप ,अभय चौहान ,वरुण, विजय बहादुर, एस पी सिंह,ललित पाठक,रमा,मंदाकिनी ,नीलम, अर्चना ज्योति शिवानी,आदिल, अभिषेक आदि मौजूद थे।