Monday, September 25, 2023

अलीगंज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक बने डाक्टर अश्विनी मित्तल किया पद भार ग्रहण

by Shivam Gupta
0 comment
Pratha Pratigya

अलीगंज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक बने डाक्टर अश्विनी मित्तल किया पद भार ग्रहण

 

एटा से शिवम गुप्ता

 

एटा के अलीगंज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक के रूप में डाक्टर अश्विनी मित्तल ने पदभार ग्रहण किया पदभार ग्रहण करते हुए डाक्टरों के साथ समस्त स्टाफ के मीटिंग कर सभी से परिचर लिया और कहा सभीअपने कार्य को कर्तव्य और निष्ठा के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए

banner

वहीं डाक्टर अश्विनी मित्तल ने कहा है कोई भी कर्मचारी ऐसा काम न करें जिससे सभी की छवि धूमिल हो सभी लोग मेहनत से अपना अपना कार्य करें

अगर कोई ग़लत कार्य में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायगी

इस मौके पर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारी गण डाक्टर शिवकुमार राजपूत डाक्टर हर्ष वर्धन सुरेश चन्द्रा फार्मासिस्ट हामिद अली विमल आर्यन नितिन वार्ड व्याए चुन्नू और रंजीत के अलावा महिला स्टाफ भी मौजूद रहा


Pratha Pratigya

You may also like

Leave a Comment