अलीगंज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक बने डाक्टर अश्विनी मित्तल किया पद भार ग्रहण
एटा से शिवम गुप्ता
एटा के अलीगंज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक के रूप में डाक्टर अश्विनी मित्तल ने पदभार ग्रहण किया पदभार ग्रहण करते हुए डाक्टरों के साथ समस्त स्टाफ के मीटिंग कर सभी से परिचर लिया और कहा सभीअपने कार्य को कर्तव्य और निष्ठा के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए
वहीं डाक्टर अश्विनी मित्तल ने कहा है कोई भी कर्मचारी ऐसा काम न करें जिससे सभी की छवि धूमिल हो सभी लोग मेहनत से अपना अपना कार्य करें
अगर कोई ग़लत कार्य में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायगी
इस मौके पर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारी गण डाक्टर शिवकुमार राजपूत डाक्टर हर्ष वर्धन सुरेश चन्द्रा फार्मासिस्ट हामिद अली विमल आर्यन नितिन वार्ड व्याए चुन्नू और रंजीत के अलावा महिला स्टाफ भी मौजूद रहा