Monday, September 25, 2023

नगर को ग्रीन एण्ड क्लीन बनाने में सहयोग करें-पालिकाध्यक्ष

नगर में घर-घर बांटे जा रहे हैं डस्टविन 

by Shivam Gupta
0 comment
Pratha Pratigya

नगर को ग्रीन एण्ड क्लीन बनाने में सहयोग करें-पालिकाध्यक्ष

नगर में घर-घर बांटे जा रहे हैं डस्टविन

अलीगंज- नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा वाशिन्दों के लिए कूडेदान का वितरण किया गया। प्रत्येक परिवार को डस्टविन दिए जाएंगे। पालिकाध्यक्ष सुनीता गुप्ता ने नगरवासियों से नगर को स्वच्छ बनाने की अपील की।

नगर पालिका परिषद अलीगंज नगर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रयासरत है। इसीक्रम में पालिकाध्यक्ष सुनीता गुप्ता की पहल पर प्रत्येक घर को कूडादान देने के उददेश्य से साढे तीन हजार से अधिक डस्टविनों को खरीदा गया है। यह डस्टविन प्रत्येक घरों में बांटे जाएंगे।

banner

पालिकाध्यक्ष ने कहा कि इस योजना का उददेश्य यह है कि घरों में निकलने वाला कूडा एक जगह पर एकत्रित हो सके और मोहल्ले पर जाने वाले सफाई कर्मचारी की गाडी में डाला जा सके। उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कूडा एक ही स्थान पर डालें और सफाई कर्मचारी का सहयोग करें।


Pratha Pratigya

You may also like

Leave a Comment