डायट प्रवक्ता के निरीक्षण में बीआरसी में मिली तमाम खामियां
कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित
महानिदेशक के आदेश पर हुई कार्यवाही
अलीगंज- महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद के आदेश पर फीरोजाबाद डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता ने बीआरसी कार्यालय एवं कस्तूबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान तमाम खामियां मिली। इसके अलावा दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। निरीक्षण आख्या महानिदेशक को प्रेषित की जाएगी।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फीरोजाबाद के वरिष्ठ प्रवक्ता दीवान सिंह ने शुक्रवार को खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि बिल लिपिक राहुल गौड अनुपस्थित हैं जब उपस्थिति रजिस्टर को देखा तो पाया कि लगभग एक माह से लिपिक अनुपस्थित है। इसके अलावा स्पेशल एजूकेटर शैलेश द्वारा बिना विद्यालय आए समर्थ ऐप पर दिव्यांग छात्रों को नामांकिन गया है। जांच अधिकारी ने विद्यालय पर जानकारी ली तो पता चला कि उक्त छात्र विद्यालय में नामांकित नहीं है।
प्रवक्ता को कायाकल्प योजना संतोषजनक पाए जाने पर अधनीस्थों की पीठ थपथपाई तथा कार्यालय के अभिलेखों के सही रखरखाव के निर्देश दिए। इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेन्द्र कुमार एवं कायाकल्प प्रभारी सत्यप्रताप सिंह सहित आदि शिक्षक मौजूद रहे।
डायट प्रवक्ता ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने किचिन, छात्राओं के आवास, क्लास रूम, कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानाचार्य को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।