टेबिल टेनिस, बैडमिंटन में डीएवी कॉलेज रहा विजेता
जनपदीय बैउमिटन एवं टेबिल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित
अलीगंज- जनपद स्तरीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन डीएवी इण्टर कॉलेज में आयोजित हुआ। दोनों ही प्रतियोगिताओं में डीएवी इण्टर कॉलेज के खिलाडी विजयी रहे वहीं बीडीआरएस राजा का रामपुर द्वितीय स्थान पर रहा। विजयी खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया।
डीएवी इण्टर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व प्रबंधक रामप्रकाश गुप्ता शरद द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रतियोगिता में जनता इण्टर कॉलेज कैल्ठा, आरबीएल इण्टर कॉलेज राजा का रामपुर, बीडीआरएस इण्टर कॉलेज राजा का रामपुर, गौतम बुद्व इंटर कॉलेज कैल्ठा, गौतम बुद्व इण्टर कॉलेज अलीगंज एवं डीएवी इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
टैबिल टेनिस अंडर 14 एवं 19 बालक एवं बालिका वर्ग दोनों ग्रुप में डीएवी इण्टर कॉलेज विजेता रहा। अंडर 14 बालका वर्ग में उदय प्रताप एवं अंडर 19 बालिका वर्ग में खुशबू ने जीत हासिल की। वहीं बेट मिंटन अंडर 14 में भी डीएवी इंटर कॉलेज ने बाजी मार ली। वहीं अंडर 19 बालक एवं बालिका वर्ग में बीडीआरएस राजा का रामपुर विजयी रहा। विजयी खिलाडियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य होम सिंह शाक्यस, पीटीआई किशोर कुमार, योगेन्द्र शाक्य, जितेन्द्र कुमार के अलावा पांचों विद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।