*सरकारी विभागों पर बकाया है विद्युत विभाग का करोड़ों का बकाया*ê
*सरकारी विभागों से बकाया बसूलने की जुगत में लगा विद्युत विभाग*
*सघन चेकिंग अभियान चलाकर पैंतीस विद्युत चोरों पर दर्ज कराई एफ आई आर*
एटा जिले के अलीगंज क्षेत्र में इन दिनों विद्युत विभाग द्वारा निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।दिन हो रात विद्युत कर्मी घर घर मोहल्ले मोहल्ले जाकर चेकिंग कर रहे हैं।इसी क्रम में विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जुलाई माह में चेकिंग चलाकर पैंतीस विद्युत चोरों को पकड़ा है।सभी विद्युत चोरों विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करवाई गई है।उपखंड अधिकारी सोनू कुमार ने बताया ।की शासन की मंशानुरूप विद्युत बिल बकाए दारों और विद्युत चोरों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में पैंतीस विद्युत चोरी करते पकड़े हुए लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।उन्होंने बताया की विकास खंड अलीगंज क्षेत्र के सरकारी विभागों पर लगभग चार करोड़ इकसठ लाख रुपया बकाया है।जिनसे बिल वसूलने की विभाग तैयारी कर रहा है।बकायेदार विभागों में खंड विकास कार्यालय,नगर पालिका,तहसील,खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय,थाना ,चौकी समेत दर्जन भर से अधिक विभाग और सरकारी दफ्तर शामिल हैं।
*शिवम गुप्ता*✍️