तहसीलदार न्यायालय का बहिष्कार करेंगे अधिवक्ता
बार एसोसियेशन ने तहसीलदार के विरूद्व एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अलीगंज- बार एसोसियेशन अलीगंज के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तहसीलदार द्वारा अधिवक्ताओं के साथ उचित आचरण न करने के विरोध में अधिवक्ता सोमवार से तहसीलदार न्यायालय एवं कार्यालय का बहिष्कार करेंगे। अधिवक्ताओं ने तहसील में भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया।
शनिवार को बार एसोसियेशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एसडीएम वेदप्रिय आर्य को 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि तहसीलदार अलीगंज नकल खतौनी काउंटर पर प्राईवेट लडकों द्वारा खतौनी बनवाते है तथा 20 रूपया खतौनी के वसूल किए जा रहे है। बैनामा दाखिल पर 200 रूपया प्रति पत्रावली तहसीलदार के प्राईवेट लडके ले रहे है। इसके अलावा रजिस्टर्ड वसीयत के नाम पर तहसीलदार द्वारा पांच हजार से पचास हजार रूपए तक लिए जा रहे है।
बैनामा के दाखिल खारिज पत्रावलियों में लम्बे समय बाद होता है वह अपलोड नहीं होते हैं तथा कम्प्यूटर खतौनी में लम्बे समय तक दर्ज नहीं होते है। तहसीलदार द्वारा साधारण संशोधन में एक हजार से पचास हजार रूपए तक वसूले जा रहे हैं। शासन की मंशा अनुरूप प्राईवेट कर्मचारी रखे गए। अधिवक्ताओं ने इसके अलावा कई अन्य आरोप भी लगाए गए है।
बार एसोसियेशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा कि तहसीलदार को एक सप्ताह में कार्यप्रणाली में सुधार का समय दिया गया था, लेकिन तहसीलदार की कार्यप्रणाली में सुधार न होने पर सभी अधिवक्ता तहसीलदार कार्यालय एवं न्यायालय का सोमवार से बहिष्कार करेंगे।
इस अवसर सचिव अनिल कुमार अवस्थी, रतीराम, राधेश्याम संत, रघुनाथ सिंह, अशोक शाक्य, शैलेन्द्र सिंह चौहान, रामेन्द्र पाल पाण्डेय सहित आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।