यूपी के एटा ज़िले में सुबह तड़के एक बड़ा हादसा हो गया है, कासगंज ज़िले के रहने वाले सिफ्ट डिजायर कार सवार दो दंपति एवम् ड्राइवर कार सहित नहर में जा गिरे, नहर में डूबने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
एटा ज़िले में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शिफ्ट डिजायर कार नहर में जा गिरी, कार में दो महिलाओं सहित पांच लोग सवार थे, मामला 24 जुलाई की सुबह 5 बजे का बताया जा रहा है, जब काफी समय बीत गया तब कार नहर में उतराती दिखाई थी, कार को देख आसपास के लोग डूबे लोगों को बचाने दौड़े तब तक बहुत देर हो चुकी थी, कार में सवार दो दंपति सहित ड्राइवर की भी डूबने ने दर्दनाक मौत हो गई है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को बाहर निकाला, सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम ग्रह भेजा गया है।
बताया जा रहा है कार सवार पांचों लोग कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा ब्लॉक के गांव अंडआ के रहने वाले हैं, इसमें दो दंपति और एक ड्राइवर है, बताया जा रहा है कि नीरज पत्नी विनीत को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, ऐसे में पास ही के गांव से शिवम की कार मंगाया कार में विनीता के पति नीरज, चचिया ससुर तेजेंद्र और चचिया सास संतोष को साथ लेकर एटा दिखाने के लिए आ रहे थे, कार आन घाट से आगे निकल पाई थी कि खारजा नगर में कार गिर गई, कुछ देर बाद भाई ने फ़ोन कर जानकारी की तो सभी के फोन बंद आ रहे थे, कुछ देर बाद परिजनों ने उनकी तलास तेज की तो, कहीं पता नहीं चला इसकी सुचना पुलिस को दी गई।
वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि कुछ लोग एटा आ रहे थे, जिनका उनके परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है, तब पुलिस द्वारा छानबीन की गई तो एटा पटियाली रोड पर खारज़ा नहर में कार दिखाई दी, जब कार को बाहर निकाला गया तो देखा कार में सवार पांचों लोगों की मौत हो चुकी थी, ये लोग इलाज के लिए अपने गांव जो कासगंज जिले में हैं वहा से एटा आ रहे थे, कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई और नहर में जा गिरी, सभी शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिऐ भेजा गया है।