शोक समाचार बांकीमोंगरा के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गणेश दास मंहत का निधन ।
1 min read
शोक समाचार बांकीमोंगरा के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गणेश दास मंहत का निधन ।
छत्तीसगढ़ / कोरबाः-वरिष्ठ कांग्रेसी नेता , बांकीमोंगरा के ब्लॉक अध्यक्ष गणेश दास मंहत का निधन हो गया । स्व.गणेश दास मंहत भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के जिला अध्यक्ष भी थे । उनके निधन से बांकीमोंगरा क्षेत्र में शोक की लहर है , स्व.गणेश दास मंहत का लबें समय से तबियत खराब था जहां 22 जून 2022 बुधवार की रात उनका निधन हो गया । आज दिनांक 23 जून 2022 को उनका अतिंम संस्कार सुबह 10 बजे 2 नंबर के मुक्तिधाम में किया जाएगा ।