पूर्व सांसद को नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, नहीं आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
1 min read
भाटपाररानी(देवरिया)।
पूर्व सांसद हरिवंश सहाय की तेरहवीं पर बुधवार को विभिन्न दलों के नेताओं ने उनके पैतृक गांव कुकुर घाटी विश्वभरपुर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी आना था लेकिन वह नहीं आए।
भाटपाररानी विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक व सलेमपुर लोक सभा क्षेत्र से एक बार सांसद रहे हरिवंश सहाय का निधन 9 जून को हो गया था। बुधवार को तेरहवीं कार्यक्रम पैतृक गांव विश्वभरपुर में आयोजित हुआ है। तेरहवीं कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आने की संभावना थी। लेकिन किसी कारण से कार्यक्रम में वह नहीं पहुंच सके। दिवंगत सांसद को श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न दलों के नेताओं का सुबह से जमावड़ा लगा हुआ है। दोपहर तक जनपद से लेकर स्थानीय नेता सहित आमलोग पहुच कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं।
श्रधांजलि देने वालों में राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, भाजपा विधायक सभाकुवर कुशवाहा, सपा नेता आरएस कुशवाहा, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, पूर्व सांसद बालेश्वर यादव, विंदा कुशवाहा, अशोक सिंह कुशवाहा, लक्ष्मी प्रसाद चौरसिया, सचिदानंद शाही, दयाशंकर यादव, लाल बहादुर कुशवाहा, श्यामदेव यादव, मालवीय प्रसाद निर्मल, डॉ सत्य प्रकाश, डॉ अवध कुशवाहा, दशरथ मौर्या, भाजपा नेता विजय कुमार दुबे, अजय कुमार दुबे, गंगा सिंह कुशवाहा, बबलू कुशवाहा आदि रहे।