दो पिकअप सहित 17 गोवंशीय पशु बरामद
रिपोर्ट-विजय कुमार निगम
भटनी (देवरिया) पुलिस अधीक्षक ने निर्देश पर बढ़ाये गये चौकसी से पुलिस ने दो पिकअप पर सत्रह पशु बरामद किये । पुलिस ने दो पिकअप पर लादे गये 17गो वंशीय पशु के साथ चालकों को भी हिरासत में लिया है। पकड़े गये चालकों से पुलिस पूछताछ कर विधिक कार्रवाई करने में लगी है।
हल्का के दरोगा सुनील कुमार अपनी टीम के साथ बिहार सीमा से सटे बलुआ चेकपोस्ट पर ड्यूटी कर रहे थे। बुधवार की सुबह अचानक दो पिकअप सवार पोस्ट पर पुलिस देखते ही वाहन छोड़ भागने लगे। पुलिस ने दोनों की हिरासत में ले लिया। पिकअप को थाने लाकर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। दो पिकप पर दस गाय व सात बछड़े थे। जिसमे एक बछड़े की मौत भी हो गयी थी। दरोगा सुनील कुमार ने बताया कि पोस्ट पर चौकसी के दौरान भोर में अचानक पशु लदे दो पिकअप रुकी। जाँच में दोनों वाहन चालक भी पकड़े गये हैं। पूछताछ चल रही है। जाँच के बाद केस दर्ज किया जायेगा।